HEADLINES


More

पुलिस कांस्टेबल और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर की गोलियां मारकर हत्या

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 30 June 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक पुलिस कांस्टेबल और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव खून से लथपथ हालत में मिले। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजीपी संदीप खिरवार मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, ए
सपीओ कप्तान (42) जींद जिले के कलौती गांव का रहने वाला था जबकि कांस्टेबल रविंद्र (30) भी जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव का रहने वाला था। दोनों बुटाणा चौकी पर तैनात थे। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच गश्त पर निकले थे। हरियाणा में सेना से रिटायर जवानों को पुलिस में एसपीओ पद पर भर्ती किए जाने की व्यवस्था है।  

No comments :

Leave a Reply