HEADLINES


More

बल्लबगढ़ के घंटा घर चैक और मार्केट में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया

Posted by : pramod goyal on : Friday 19 June 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 19 जून।  उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आईईसी गतिविधियां चलाई जा रही है। इन गतिविधियों के तहत शुक्रवार को नौंवे दिन बल्लबगढ़ के घंटा घर चैक और मार्केट
में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। नाटक में कलाकारों ने हास्य रंग के साथ लोगों की लापरवाहियों पर कटाक्ष करते हुए कोरोना के संक्रमण से बचने संबंधी सावधानियों के बारे में बताया। कलाकारों ने बताया कि सरकार की ओर से बड़े स्तर पर जागरूकता लाई जा रही है। पिछले तीन महीने से लाॅकडाउन के दौरान लगातार कोरोना से बचने और प्रतिदिन की जीवनशैली में अधिक सर्तकता बरतने बारे बताया गया, लेकिन कुछ लोग आज भी लापरवाही बरत रहे हैं तथा संक्रमण से बचने के उपायों का प्रयोग नहीं कर रहे। कलाकारों ने मास्क पहनने, हाथ धोने के तरीके के साथ भीड़-भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने जैसी हिदायतें नाटक के माध्यम से समझाई। बाहर से घर में जाते वक्त किन-किन चीजों का ध्यान रखना है, के बारे में बताया कि सबसे पहले स्वयं को सेनेटाइज करें। अपने साथ सामान व कपड़ों को भी सेनेटाइज करें। बाजार से लाने वाले सामान को अच्छी प्रकार से गर्म व नमक पानी से साफ करें। जिला प्रशासन ने नाटक करने की जिम्मेदारी शहर की संस्था संभार्य फाउंडेशन को दी है और संस्था बखूबी लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है। नाटक के बाद सोनू नवचेतना फाउंडेशन के द्वारा जिन लोगो के पास मास्क नहीं था, उन्हें मास्क भी दिए गए। इसी प्रकार रिक्शा में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को सरकार की हिदातयों के बारे में एनाउंसमेंट से सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है।

No comments :

Leave a Reply