HEADLINES


More

नौकरी से बर्खास्त सैकड़ों कच्चे कर्मचारियों ने जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 19 June 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 19 जून। जिला मुख्यालय सैक्टर-12 में विभिन्न विभागों  से नौकरी से बर्खास्त सैकड़ों कच्चे  कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर टाउन पार्क ओपन थिएटर में अशोक कुमार जिला प्रधान की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया। सभा को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार शास्त्री, एनएचपीसी के राज्य उपाध्यक्ष सतपाल नरवत, हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री, राजकीय अध्यापक संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष भीम सिंह व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव बलबीर बालगुहेर, जनस्वास्थ्य के नेता अतरसिंह केशवाल, हुड्डा के देवराज शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना की आड़ में पीटीआई अध्यापक, स्वास्थ्य विभाग, टूरिज्म, कैथल नगरपालिका, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग, ठेका कर्मियों  की नौकरी से निकालने की बजाए जनसेवा के विभागों का विस्तार कर रोजगार की गारंटी दे। उन्होंने नगरपालिका के आन्दोलन का समर्थन  करते हुए सरकार से मांगों का समाधान वार्ता में सहमत को लागू करें। कर्मचारियों ने टाउन पार्क के ओपन थिएटर में सभा करने के बाद भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर शारीरिक दूरी अपना कर जुलूस निकाल कर जिला उपायुक्त कार्यालय मैं जाकर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों को ब्लाक फरीदाबाद के प्रधान करतार सिंह, नगरपालिका कर्मचारी संघ के बल्लू, धर्मसिंह, दर्शन सोया, महेन्द्र कपूर, जितेन्द्र, मुकेश बैनिवाल, अशोक कुमार, स्वास्थ्य के सोनू सोया, बिजली नेता सतीश छाबड़ी, कृष्ण कुमार, भूप सिंह ने सम्बोधित किया।

No comments :

Leave a Reply