HEADLINES


More

कुमारी शैलजा की प्रैसवार्ता में आरोग्य सेतु ऐप ने प्रैसवार्ता के दौरान ही कोरोना वायरस का दिया अलर्ट, मची भगदड

Posted by : pramod goyal on : Friday, 19 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। राहुल गांधी के जन्मदिन पर फरीदाबाद में कोरोना योद्वाओं का सम्मान करने और गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने के लिये फरीदाबाद पहुंची हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने प्रैसवार्ता कर सरकार पर गंभीर सबाल उठाये, प्रैसवार्ता में शैलजा के साथ कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित सहित कई बडे कांगे्रसी नेता मौजू
द रहे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उडाई गई, जिसका असर उस वक्त भी देखने को मिला जब आरोग्य सेतु ऐप ने प्रैसवार्ता के दौरान ही कोरोना वायरस का अलर्ट दिखा दिया, जिसके बाद प्रैसवार्ता से पत्रकार भागते हुए नजर आये। बंद कमरे से बाहर निकलकर पत्रकारों से कुमारी शैलजा से बातचीत की जिसमें शैलजा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, वहीं चीन के मुद्दे पर कहा कि वह राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं सरकार आंकडे छुपा रही है, अन्यथा अब तक खुद प्रधानमंत्री को देश के नाम संबोधन देते हुए देश को सब कुछ बता देना चाहिये था और चीन को भी चेतावनी देने चाहिये थी।

No comments :

Leave a Reply