HEADLINES


More

एनसीआर में लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के सामने चुनौती बने

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। एनसीआर में लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के सामने चुनौती बने हुए हैं। एनसीआर से लेकर उत्तर व दक्षिणी हरियाणा के हर छोर पर कोरोना संक्रमण दस्तक दे चुका है। दस्तक के साथ अब कोरोना जिंदगी भी लील रहा है। प्रदेश में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 64 पर पहुंच गया है। 
शुक्रवार को 181 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 6149 पर पहुंच गई, जबकि 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब ठीक होने वालों का आंकड़ा 2271 पर पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि 48 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 33 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 वेंटीलेंटर पर हैं। 
9 जिलों में आए नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 78, फरीदाबाद में 38, अंबाला में 28, पलवल में 16, कैथल में 10, सिरसा में 4, झज्जर व हिसार में 3-3 तथा चरखी-दादरी में एक संक्रमित मिला जबकि भिवानी में 9 तथा सिरसा व अंबाला में 1-1 मरीज ठी
क होकर घर लौटा।
  • इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 2815, फरीदाबाद में 967, सोनीपत में 502, रोहतक में 257, पलवल में 1168, झज्जर में 119, अंबाला में 152, करनाल में 125, नारनौल में 113, नूंह में 104, हिसार में 109, पानीपत में 87, भिवानी में 86, जींद में 68, रेवाड़ी में 73, सिरसा में 66, कुरुक्षेत्र में 62, फतेहाबाद में 58, कैथल में 56, पंचकूला में 47, चरखी-दादरी में 46 तथा यमुनानगर में 36 संक्रमित मिले हैं। 


No comments :

Leave a Reply