HEADLINES


More

5 जिलों के बंदियों के लिए विशेष जेल बनकर हुई तैयार, कोरोना काल को देखते हुए उठाया गया यह कदम

Posted by : pramod goyal on : Friday, 26 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
जेल में बंद कैदियों में कोरोना ना फैले इस को लेकर  जेल प्रबंधन ने  इतिहास भरा कदम उठाया है  जिसके तहत गाँव नीमका स्थित जिला जेल में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए फरीदाबाद में एक विशेष जेल बनाई गई है यहां पर
5 जिलों के अपराधियों को इस विशेष जेल में रखा जाएगा। इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पलवल और नूह जिलों में गिरफ्तार अपराधियों को रखा जाएगा।कोरोना टेस्ट में यहां बंद बंदी यदि पॉजिटिव आता है तो भेजा जाएगा अस्पताल। नेगेटिव आने पर उसी जिले की जेल में किया जाएगा बंदी को शिफ्ट।जेल कर्मियों के लिए बनाए गए खाली पड़े फ्लैटों को विशेष जेल में बदला गया है जहां पर करीब 216 बंदियों को एक साथ रखा जा सकता है। इसको लेकर जेल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और अब इसमें बंधुओं को लाना शुरू कर दिया जाएगा। 

No comments :

Leave a Reply