HEADLINES


More

राधास्वामी सत्संग व्यास की ओर से व्यापक स्तर पर जरूरतमंद परिवारों के लिये पका भोजन का प्रबंध

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 2 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 2 मई। कोरोना लॉकडॉन के दौरान सेक्टर-15 स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास की ओर से व्यापक स्तर पर जरूरतमंद परिवारों के लिये पका भोजन तैयार किया जा रहा है। राधास्वामी सत्संग व्यास की जिला इकाई के पदाधिकारी बताते हैं कि सतगुरु की सेवाभाव की प्रेरणा के अनुसार अनुसार आपसी समन्वय से इस उद्देश्य से काम किया जा रहा
है कि कोई भी व्यक्ति इन परिस्थिति में भूखा न रहे तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक खाने की पहुंच संभव हो पाए। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी संगत से जुड़े लोग दिन-रात जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। यहां से प्रतिदिन सुबह व शाम को करीब ढाई-ढाई हजार लोगों के लिए पका भोजन का प्रबंध किया जाता है। यहां सभी का सेवा भाव है कि जरूरतमंद को भर पेट खाना मिले, ताकि सतगुरु राधास्वामी का संदेश जन-जन तक पहुंच सकें। राधास्वामी सत्संग व्यास एकसमान भाव से सेवा का संदेश देते हुए मानवता की सच्ची सेवा करने के लिए सदैव अग्रसर रहा है तथा जनकल्याण के नेक कार्य व पुनीत सेवा भाव से संगत कार्य करती है। यहां पर लगभग 70 सेवादारों द्वारा सुबह-शाम भोजन को पकाने का कार्य किया गया। प्रतिदिल साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य किया जा रहा है। यहां के पूरे क्षेत्र को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जात है। बाहर से आने वाले सेवादारों को मुख्य गेट पर ही सेनेटाइज किया जाता है। संगत की सामूहिक सेवा भावना के कारण ही बड़े स्तर पर भोजन पकाने की व्यवस्था की गई और लाॅकडाउन की परिस्थितियों में समाजहित के लिए सकारात्मक व अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है।

No comments :

Leave a Reply