//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,1 मई। आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन हरियाणा ने शुक्रवार को मजदूर दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन किया गया। मजदूर दिवस पर यूनियन की राज्य प्रधान देवेन्द्री शर्मा ने झंडा फहराया और शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि 1886 में अमेरिका के शिकां
गो शहर में काम के आठ धंटे की मांग को लेकर आंदोलन किया। जिसमें गोलियां चलाई गईं और मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद निरंतर संधर्ष के बाद 8 धंटे की ड्यूटी की मांग मानी गई। उन्होंने इस अवसर पर कोविड 19 में सर्वे में शामिल आंगनबाड़ी वर्करों एवं हैल्पर को एक्स ग्रेसिया क्षतिपूर्ति राशि योजना में शामिल करने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा व वेतन देने की मांग को प्रमुखता से उठाया। मई दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सोनी, सुनीता, दुर्गेश, धीरज,भूपेन्द्री,राजवती,, सुनीता,राखी व राज कुमारी आदि शामिल थी।

No comments :