HEADLINES


More

सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 5 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। आज मंगलवार को शहरी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत  सफाई का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी जैसे ही अपना कार्य करने के लिए  सेक्टर 2 में पहुंचे तो वहां के निवासी बड़ी संख्या में  उनके सम्मान में गली में आकर खड़े हो गए और उन पर फूल बरसाते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप मालाएं पहनाई गई। सभी सफाई कर्मचारियों का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया।  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफाई कर्मचारी सेक्टर 2 में एकत्रित हुए। वहां पर
उपस्थित सेक्टर 2 के निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा नागरिक मंच के प्रधान वीरेंद्र सिंह डंगवाल, शिवालिक प्रिंट लिमिटेड के एचआर मैनेजर श्री राजपाल सिंह गिल, क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर श्री होराम सिंह भाटी, हरिओम गुप्ता, नगर निगम फरीदाबाद से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर शांति प्रकाश त्यागी, मलखान सिंह, अशोक शर्मा, मास्टर सुरेंद्र सिंह, और हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन 1266 के सर्कल सेक्रेटरी धर्मवीर वैष्णव ने उनका स्वागत किया। और उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें  कोरोना योद्धाओं की संज्ञा दी। वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने कहा कि इस समय सफाई कर्मचारियों ने अपना फर्ज निभाते हुए फरीदाबाद के सभी सेक्टरों को साफ और सुथरा रखा है। इनका कार्य जोखिम भरा है। और इन्होंने ला क  डाउन एक दो में शानदार भूमिका निभाकर सेक्टर की जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है।    सेक्टर 2 की महिलाओं ने भी महिला सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाई  और उनके ऊपर फूल बरसाए। इस मौके पर मनोज , जितेंद्र धर्मेंद्र डागर, संजय निरंजन सुपरवाइजर, और रविंदर भी उपस्थित थे। इसके बाद सेक्टर 62 , सेक्टर 64 सेक्टर 65 के  सफाई कर्मचारियों का सेक्टर 65 के प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में संयुक्त रूप से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर वहां रावल स्कूल के प्रबंधक एवं सेक्टर 65 के निवासी श्री अनिल प्रताप ने सभी कर्मचारियों का स्वागत किया।  

No comments :

Leave a Reply