//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। मानव सेवा समिति की टीम मानव ने रविवार को जरूरतमंद भाई बहनों को खीर खिलाकर 38 दिन से चल रही मिशन सेवा का समापन किया और सभी के कल्याण की कामना करते हुए जिला प्रशासन को आगे भी पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। मिशन सेवा के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने
बताया कि समिति द्वारा 27 मार्च से लगातार जरूरतमंद लोगों व परिवारों को फूड व खाद्य सामग्री के पैकेट बांटकर समाज सेवा की गई। इस दौरान 19000 भोजन के पैकेट व 500 से ज्यादा राशन के पैकेट जरूरतमंद भाई बहनों में वितरित किए गए। इस सेवा में टीम संयोजक अमर खान, उषा किरण शर्मा, राज राठी ,रमा सरना , डॉक्टर हेमलता , सुष्मिता, रेनू चतरथ , के साथ-साथ संदीप राठी, जेपी सिंघल, राजेश दहिया,अनिल गर्ग, प्रदीप टिबड़ेबाल , केदारनाथ अग्रवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस पुण्य कार्य में पवन गुप्ता,अरुण बजाज , सुरेंद्र जग्गा, राजेंद्र गोयनका ,एससी गोयल , पीपी पसरीजा ,अरुण आहूजा, गौतम चौधरी , महेंद्र सर्राफ, दिनेश शर्मा, रोशन लाल बोरड़ , रांतिदेव गुप्ता डॉक्टर बनवारी गुप्ता , अमर बंसल, वीके चक्रवर्ती , अनिल शर्मा, वासदेव अरोड़ा, बलराम गर्ग आदि ने आर्थिक सहयोग के साथ साथ टीम मानव का हौसला बढ़ाया।

No comments :