HEADLINES


More

लॉक डाउन में भी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, सरकार पर लगाया कर्मचारियों के ऊपर आर्थिक हमले का आरोप

Posted by : pramod goyal on : Friday, 1 May 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय के सामने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के सैकड़ों कर्मचारियों ने
केंद्र सरकार द्वारा डीए की किस्त 1 जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक फ्रीज करने, काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 घंटे करने एवं राज्य सरकार द्वारा एलटीसी पर 1 वर्ष के लिए रोक लगाने तथा वेतन और भत्तों में कटौती करने की खबर मिलने पर हाथों में मांगो की तख्तियां लेकर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
 कर्मचारियों के नेता नरेश शास्त्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार कोरोना योद्धाओं के ऊपर आर्थिक हमला कर रही है। 
इस विषय को लेकर तमाम कर्मचारियों ने निगम कार्यालय के सामने लॉक डाउन के समय में भी हाथों में विरोध स्वरूप तख्तियां लेकर अपनी मांग की इस बीच हालांकि सभी प्रदर्शनकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए इसको लेकर कर्मचारियों के नेता नरेश शास्त्री और सुभाष लांबा का कहना है कि एक तरफ पूरा देश और प्रदेश सफाई कर्मचारी बिजली कर्मचारी सहित तमाम कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें आर्थिक रूप से अपमानित किया जा रहा है जो कि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आने वाले समय में हरियाणा सरकार को इन कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ेगा ।

No comments :

Leave a Reply