HEADLINES


More

अच्छी खबर, COVID-19 के दोगुना होने की रफ्तार हुई और धीमी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 20 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: 
देश में जारी कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच सरकार की तरफ से एक राहत वाली खबर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि देश में अब 7.5 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं, पहले 3.4 दिनों में दोगुने हो रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालसंयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले, कोरोना वायरस के मामले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे, अब इसमें साढ़े सात दिन का समय लग रहा है। 
य के
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 2,547 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए. अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के मौजूदा चरण का आज छठा दिन है. सरकार ने लोगों की दिक्कतों को कुछ हद तक दूर करने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आज से देश के उन हिस्सों में कुछ गतिविधियों या कामकाज की अनुमति दी हैं, जो कोरोना से प्रभावित नहीं हैं.

No comments :

Leave a Reply