HEADLINES


More

भोजन, मेडिकल हेल्प व अन्य सेवाओं के लिए जनसहायक हेल्प-मी मोबाइल एप बेहतर विकल्प

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 28 April 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 28 अप्रैल
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान कच्चा राशन, पका भोजन, मेडिकल हेल्प व अन्य करीब 12 तरह की सेवाओं के लिए जनसहायक हेल्प-मी मोबाइल एप बेहतर विकल्प है। अब जरूरतमंद लोगों को चाहिए कि वे कंट्रोल रूम के नंबरों प
र फोन करने की बजाय इस एप का इस्तेमाल करें। एप के माध्यम से उनके पास मदद भी जल्दी पहुंचेगी।
उपायुक्त मंगलवार को कंट्रोल रूम का दौरा करने के दौरान यह जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में लोगोें तक त्वरित मदद पहुंचाने केे लिए इस एप को तैयार किया गया था, जिसकी कार्यप्रणाली से मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी प्रभावित हुए और इस एप को पूरे प्रदेश स्तर पर शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से संबंधित व्यक्ति को मदद भी जल्दी पहुंचती है, क्योंकि एक बार इस पर डिमांड भेजने से संबंधित अधिकारी को तुरंत सूचना मिल जाती है और उस अधिकारी द्वारा मदद भी जल्द पहुंचाई जाती है। उन्होंने कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड होने वाला यह एप बेहद उपयोगी है, बल्कि घर बैठे आपकी कई परेशानियों का आसानी से समाधान करने में भी सक्षम है। जिला के नागरिकों को यह एप अधिक से अधिक डाउनलोड करना चाहिए। यह एक इंटीग्रेटेड ऐप है जो नागरिकों को एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस एप जियो टैग पर आधारित है।

No comments :

Leave a Reply