HEADLINES


More

किसान और कमेरों के मसीहा थे ताऊ देवीलाल —- उमेश भाटी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 6 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। आज अशोका एंकलेव स्थित निवास पर तिगाँव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और जजपा नेता उमेश भाटी जी ने हरियाणा निर्माता, युग पुरुष, किसानों के मसीहा, भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, सबके आदर्श,  जननायक चौधरी देवी लाल जी की 19 वी पुण्यतिथि पर परिवार के साथ पुष्प अर्पित किय ।पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल ने हमेशा किसानो के साथ साथ गरीब कमेरे वर्ग की आवाज़ को उठाया और पूरा जीवन उनके लिय संघर्ष में बिता दिया ।किसान
परिवार में जन्मे देवीलाल जी को पूरा देश प्यार से जब ताऊ बुलाता था तो एक अपनेपन का एहसास होता था । आज उनके प्रतिरूप  दुष्यंत चोटाला जी उनसे प्रेरणा लेकर हरियाना के उपमुख्यमंत्री बनकर किसानो और कमेरे वर्ग के लिय काम कर रहे हे ।हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोग उनको किसानो के मसीहा मानते हे उनका प्यार ने उन्हें एक किसान परिवार से उठाकर हरियाणा का मुख्यमंत्री और भारत का उप प्रधानमंत्री तक बनाया । ये भारत हमेशा उन्हें उनके समाज के लिय किय गए कार्य के लिय हमेशा याद करेगा ।इस मोके पर कल्पना भाटी , दीक्षा भाटी और मोनिका भाटी भी मोजूद रही।

No comments :

Leave a Reply