HEADLINES


More

सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन ने कोरोना योद्धाओं बिजली कर्मचारियों को फूल मालाओं से हौसला अफजाई की

Posted by : pramod goyal on : Monday, 20 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,20 अप्रैल। सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन के आह्वान पर नागरिकों ने सोमवार को कोरोना योद्धाओं बिजली कर्मचारियों को फूल मालाओं से हौसला अफजाई की। नागरिकों ने फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा के नेतृत्व में सेक्टर तीन कंप्लेंट सेन्टर पर तैनात दौलत राम जेई, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, गजेन्द्र सिंह, मनिंदर सिंह, बाबूलाल लाईन मेन, विपिन कुमार, राहुल,विनोद कुमार, चंद्र सिंह व योगेश साहयक लाईन मेन
को गणमान्य नागरिक धर्मपाल चहल, अवधेश सिंह, सुनील चोधरी, संजय गोयल, गौरव जिंदल, ब्रजेश यादव, जितेंद्र भंडारी,प्रेम रखेजा, दिनेश गुप्ता, प्रमोद दिक्षित, अरविंद गुप्ता, संजय शर्मा,उमेश सिंह,रवि महाना,कमल शर्मा, अखिल व महेंद्र शर्मा आदि ने फूल बरसा कर बिजली कर्मचारियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर सोशल डिस्टिंग का सख्ती से पालन किया गया। पुराने हाऊसिंग बोर्ड चौक 60 फुट रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने कोरोना महामारी में बिजली कर्मचारियों द्वारा अबाधित बिजली आपूर्ति करने और ईमानदारी के साथ शिकायतों का तत्परता से निवारण करने की खुलकर सराहना की गई और सरकार से कोरोना महामारी में काम करने वाले सभी बिजली कर्मचारियों को 50 लाख रुपए जोखिम बीमा योजना में लाने,सुरक्षा के सभी आवश्यक उपकरण देने व ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की गई। सेक्टर के मौजूद सभी नागरिकों ने एक स्वर में कोरोना महामारी में  कोरोना योद्धाओं हेल्थ विभाग, पुलिस, सफाई कर्मचारियों, सीवर मैन,बिजली कर्मचारियों, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों, जलापूर्ति, अध्यापकों, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी व आशा आदि आवश्यक सेवाओं में लगे सभी सरकारी कर्मचारियों की सराहना की। नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं व सभी शिक्षण संस्थानों का स्टाफ सहित राष्ट्रीयकरण करने की मांग की।

सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा ने बताया कि इससे पहले फैडरेशन सफाई कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई कर चुकी हैं। इसके अलावा फेडरेशन सेक्टर तीन के करीब 7 हजार मकानों को नागरिकों के सहयोग से सैनिटाइजर करने का काम भी कर चुकी हैं और यह सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि अब फैडरेशन जरूरतमंद गरीब मजदूरों को कच्चा व पक्का राशन नागरिकों से एकत्रित कर बांटने का काम भी शुरू कर रही है।

No comments :

Leave a Reply