//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 15 अप्रैल।
सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन ने बु
धवार को कोविड-19 के रीयल योद्धाओं में शामिल सफाई कर्मचारियों का फूल मालाएं डालकर हौसला अफजाई की। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारी महिला एवं पुरुष विशेष अभियान के तहत बुधवार को 60 वर्ग गज के मकानों के सामने सड़कों पर सफाई कर रहे थे और नागरिक अपनी अपनी अपनी बालकनी व गेट पर खड़े होकर सफाई कर्मचारियों के ऊपर फूल बरसा रहे थे। हौंसला अफजाई का यह दृश्य देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, सचिव रतनलाल राणा व फैडरेशन के पदाधिकारी मनीष बत्रा,औमबीर सिंह, भूपेंद्र सपरा, अंजू राणा, सुनीता,रेणु, सुमन,ममता, गुरमीत कौर,राजेंद्र सिंह, सतेन्द्र सिंह,आशु महता, विकास,भारत बनकोटी,प्यारे लाल वर्मा आदि ने सफाई कर्मचारियों को मास्क व हैंड गलब्स का वितरण किया। इस अवसर पर मौजूद नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, जिला प्रधान गुरचरण सिंह गाडियां, इकाई प्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर, मुकेश बेनीवाल,बल्लू राम ने सफाई कर्मचारियों का हौंसला अफजाई करने के लिए सेक्टर तीन के नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नागरिकों ने कोविड 19 में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को भी 50 लाख रुपए जोखिम बीमा योजना के दायरे में लाने,वेतन डबल करने व आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग सरकार से की। नागरिकों ने कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस कर्मियों सहित सभी आवश्यक सेवाएं दे रहे सभी कर्मचारियों को भी प्रोहत्साहित करने की मांग प्रदेश सरकार से की।
सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में सरकारी विभागों व सरकारी कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका है, जिसको लंबे समय तक याद किया जाएगा। कर्मचारी तन मन धन से कोरोना के खिलाफ सीमित संसाधनों व अपर्याप्त सुरक्षा उपकरण के बावजूद निडरता के साथ जंग के मैदान में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रणी पंक्ति में शामिल हेल्थ विभाग के मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारी, सीवर मैन, बिजली कर्मचारियों, अग्निशमन आदि आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने हेल्थ विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों को बकाया तीन महीने का वेतन शीघ्र देने की भी मांग की।

No comments :