//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। हरियाणा के केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिलेभर में चल रहे राशन डिपो होल्डर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही डिपो संचालक गरीबों के हक का राशन बांट दें ताकि संकट की इस घड़ी में गरीब व्यक्ति अपना गुजारा चला सके।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि ज
ल्द ही जिला प्रशासन डिपो होल्डर द्वारा बांटे गए राशन की जाँच करेगा ,यदि डिपो होल्डर ने राशन नहीं बांटा या फिर और कोई गड़बड़ी निकली तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इतना ही मंत्री ने साफ किया है कि गलत कार्य करने वाले डिपो संचालक किसी राज नेताओ की सिफारिश भी न करवाएँ। किसी भी नेता की सिफारिश स्वीकार नहीं कि जाएगी। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से राशन डिपो होल्डर की शिकायतें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को मिल रही थी जिस पर उन्होंने कड़ा एक्शन लेते हुए चेतावनी दी है ।
मूलचंद शर्मा ने इस मामले में जिला प्रशासन को भी आदेश दिए हैं कि डिपो संचालकों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करें, यदि डिपो संचालक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके डिपो को रद्द कर उन्हें सूचित करें ।

No comments :