HEADLINES


More

पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 29 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ हमेशा से ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाने एवं उत्साहवद्र्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। समाज व देश के प्रति भी समिति बढ़-चढ़ योगदान कर रहा है। इसी कड़ी में पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ ने बुधवार को चावला कॉलोनी गुरुद्वारा चौक पर
आवश्यक सेवाओं के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे कोरोना योद्धाओं सम्मानित किया है। इस मौके पर समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी में ये हमें सुचारू रूप से सेवाएं दे रहे हैं। हमें प्रतिदिन समय पर अखबार पहुंचाने वाले हाकर्स जो की समय पर शहर की खबर से रूबरू कराते हैं एवं भारत गैस एवं एच.पी. गैस सिलेंडर पहुंचाने जैसी आवश्यक सेवाओं का काम कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों को उत्साह वर्धन करना हम सबका दायित्व बनता है। इसलिए समिति के सदस्यों द्वारा लगभग 22 लोगों को आज सम्मानित किया गया है। श्री खट्टर ने बताया कि मास्क की जगह गमछा, सैनिटाइजर और गिफ्ट के द्वारा सम्मानित किया और समिति के सदस्यों ने फ़ूल डालकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया है। अन्य जानकारी के बारे में समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि समिति ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बनाए रिलीफ फण्ड कोष में कोरोना महामारी को देखते हुए पंजाबी सेवा समिति (रजि.) बल्लबगढ़ ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 26 मार्च को 1 लाख एक हजार रुपये (101000/-) धनराशि का सहयोग दिया है। उन्होंने बताया के समिति के द्वारा 28 मार्च को सेकडों बेसहारा लोगों के लिए गाव बंधवाडी में अर्थ सेवीयोर फाउंडेशन के अनाथालय में जाकर 30,000/- रूपये नकद का सहयोग और एक टैम्पू राशन का भी इंतजाम कराया। आपदा की इस घड़ी में समिति द्वारा पीडि़त व जरूरतमंदों को कच्चा राशन प्रदान भी किया जा रहा है एवं प्रतिदिन 60 फुट रोड़ चावला कॉलोनी में गायों को हरा चारा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर समिति के सदस्यों में डा. आर.के .अरोड़ा, श्याम लाल, वेद आर्या, सोहन लाल कथूरिया, वेद प्रकाश, रोशन लाल, देश राज, दयानन्द, संजय खट्टर, विरेंद्र मनचंदा, रमेश छाबड़ा, विजय आर्या, विजय विरमानी मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply