//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। देश में आज से लॉक डाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है लॉक डाउन के दूसरे चरण के पहले दिन से ही फरीदाबाद पुलिस सख्त नजर आने लगी है 21 दिन के पिछले लॉक डाउन में भी फरीदाबाद पुलिस ने मुस्तैदी से अपनी सतर्कता दिखाई तो अब वही दूसरे चरण के लिए भी फरीदाबाद पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों में पुलिस ने पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी है और कुछ विशेष छूट वाले व्यक्ति और वाहनों को ही आने जाने की अनुमति दी जा रही है ।
जिस पर नाका इंचार्ज धर्म चंद ने जानकारी दी कि पहले लॉक डाउन की अपेक्षा अब पुलिस कुछ ज्यादा ही सख्ती से पेश आ रही है और बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है । वही लोग भी अब पुलिस का सहयोग देने लगे हैं और लॉक डाउन को समझने लगे हैं।
वही एएसआई विद्यानंद ने कहा कि लॉक डाउन का बढ़ना बेहद ही जरूरी था क्योंकि जो उन्होंने 21 दिन में मेहनत की है उसके परिणाम अब सार्थक रूप में सामने आएंगे।

No comments :