HEADLINES


More

सहयोग को सरकार हमेशा याद रखेगी - मूलचन्द शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 17 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड और प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने वालों का हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने धन्यवाद जताते हुए कहा कि देश पर आई इस आपदा में जो व्यक्ति मदद कर रहे है उनके सहयोग को सरकार हमेशा याद रखेगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि देश प्रदेश के लोग कानून का पालन करें तभी इस बीमारी को देश से जल्द ही दूर किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को शहर शहर और गांव गांव में हरियाणा रोडवेज की मोबाइल डिस्पेंसरी में लगी 500 बसें स्वास्थ्य की जांच कर रही है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और बीमारी से बचाया जा सके।  हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सभी ऐसे लोगों का धन्यवाद किया है जो हरियाणा कोरोना फंड और प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी मदद देकर सरकार के हाथ मजबूत कर रहे हैं। उनका कहना है कि  आज लोग अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी सरकार के राहत कोष में राशि देकर देश मे आई आपदा में मदद कर रहे हैं। फरीदाबाद इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आज एक लाख एक हजार की राशि दी गई है । वहीं साईं संदेश संस्था सेक्टर 55 में भी 51 हजार की राशि देकर सरकार की मदद की है।
तो वही शहर के कुछ लोगों ने अपनी मेहनत से बचाई हुई रकम में से भी सरकार को दान देकर सरकार का हौसला बढ़ाया है ताकि जल्द ही इस बीमारी को दूर किया जा सके।


No comments :

Leave a Reply