HEADLINES


More

मंडी के बंटवारे से नाखुश थोक विक्रेता और आढ़ती, कहा प्रशासन नहीं दे रहा है सुरक्षा और सुविधा

Posted by : pramod goyal on : Friday 24 April 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
लॉक डाउन के दूसरे चरण में अब फरीदाबाद के सब्जी आढ़तियों को परेशानी होने लगी है और इस परेशानी का कारण आढ़ती बल्लभगढ़ के प्रशासन को बता रहे हैं, आढ़तियों का कहना है कि बल्लभगढ़ सब्जी मंडी को दो हिस्सों में बांट दिया गया है एक हिस्से की सब्जी मंडी में आलू प्याज टमाटर सहित सूखी सब्जी मिल रही है, तो वही दूसरे हिस्से के दशहरा मैदान में हरी सब्जी की बिक्री की जाएगी जा रही है जिससे थोक विक्रेताओं को भी एक जगह की वजह है दो-दो जगह जा जाकर सब्जी एकत्रित करनी पड़ रही है तो वहीं मंडी के इस बंटवारे से आढ़तियों के व्यापार पर भी काफी फर्क पड़ा है, जिसके चलते   मंडी के तमाम आढ़तियों और  थोक विक्रेताओं ने  विरोध जताया  और हरी सब्जी बेचने से मना कर दिया, आढ़ती के प्रधान सहित तमाम आढ़तियों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी को पहले की तरह एक ही जगह पर लगने दिया जाए,  मंडी के बंटवारे से उनके कारोबार में काफी गिरावट आई है साथ ही प्रशासन उन्हें दो जगह सुरक्षा और सुविधा भी नहीं दे पा रहा है आए दिन झगड़े हो रहे हैं प्रशासन ने अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो वह पूरी तरह से मंडी बंद कर देंगे। 

No comments :

Leave a Reply