HEADLINES


More

अनियंत्रित भीड़ से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं - नरेश शास्त्री

Posted by : pramod goyal on : Friday, 17 April 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 17 अप्रैल : धार्मिक सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तिगत लोगों द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे खाने के कच्चे व पक्के सामान के वितरण के समय अनियंत्रित भीड़ से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं। इस पर रोक लगाने के लिए नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष वह दलित अधिकार मंच के नेता नरेश कुमार शास्त्री ने मंडल आयुक्त एवं नोडल ऑफिसर संजय जून वह जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग  की है। श्री शास्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन के दूरदर्शी फैसलों एवं ठोस प्रबंधन के कारण करोना के मरीजों में पिछले 2 दिन  में करोना का कोई नया मरीज नहीं आया है और करोना ग्रस्त मरीज ठीक हो रहे हैं। इससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। श्री शास्त्री ने कहा कि देखने में आ रहा है कि शहर के मुख्य मार्ग एवं चौराहों पर खाद्य पदार्थ की खोज में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे घूमते दिखाई देते हैं जैसे कोई वाहन खाद्य पदार्थ बांटने आता है तो उसके पीछे यह भीड़ भाग खड़ी होती है और सामान लेने की होड़ में वितरण करता हूं कि कहने के बाद भी धक्का-मुक्की व मारामारी शुरू कर दे कर कर देते हैं। श्री शास्त्री ने कहा कि रोडो पर किए जा रहे खाद्य पदार्थों के वितरण पर रोक लगाई जाए जिला प्रशासन दानदाताओं से अपील करें कि यदि वह जरूरतमंदों में गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो कच्चा में पका हुआ खाने का सामान जिला प्रशासन रेडक्रॉस सोसाइटी नगर निगम के पास दान करें यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति रोड पर खाने पीने के सामान का वितरण करता है और उससे लोग डाउन और सोशल डिस्टेंस टूटता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करें इस कार्य को प्रशासन अपनी दिशा निर्देशन में करें और जरूरतमंदों वह गरीबों को चिन्हित करके उनके घरों तक खाने पान का सामान पहुंचाए ताकि रोड पर भीड़ एकत्रित ना हो और करो ना वायरस को शहर में फैलने से रोका जा सके।

No comments :

Leave a Reply