HEADLINES


More

निगम क्षेत्र में निरन्तर सैनीटाईज का कार्य किया जा रहा है

Posted by : pramod goyal on : Friday, 17 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 17 अप्रैल  फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. यष गर्ग ने कहा है कि कोराना महामारी सेे षहरवासियों को बचाव की खातिर निगम प्रषासन की पूरी टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पूरे निगम क्षेत्र में न केवल निरन्तर सैनीटा
ईज का कार्य किया जा रहा है बल्कि सफाई, सीवर, जलापूर्ति, स्टीट लाईट सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधायें सुचारू रूप से चले - इसे सुनिष्चित किया जा रहा है। इसके इलावा षहरवासियों को अधिकाधिक मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन ओर नगर निगम प्रषासन संपूर्ण तालमेल व समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। डा. गर्ग ने षहर की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं सहित सामाजिक कार्यकताओं के द्वारा इस संकट की घड़ी में दिये जा रहे सहयोग के लिए ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए नागरिकों से भी अपील की है कि वे लाकडाउन की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में रहें, जिससे कि कोराना महामारी को फैलने से रोका जा सके।
इधर नगर निगम की 7 टीमों ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों और सामाजिक कार्यकताओं के सहयोग से आज षुक्रवार को  निगम क्षेत्र में 10890 जरूरतमंद गरीब लोगों को दोपहर का खाना वितरित किया।  थर्मल पावर हाउस झुग्गी, इन्द्रा नगर, कृष्णा कालोनी, मुजंेसर फाटक सराय मोहल्ला झुग्गी, कल्याणपुरी झुग्गी, संजय गांधी मैमोरियल नगर ए व ई ब्लाक, अंखीर चैक, राहुल कालोनी, गांधी कालोनी, नेहरू कालोनी, उड्यिा कालोनी, अरावली विहार झुग्गी, गौंछी डेन के नजदीक झुग्गी क्षेत्र, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय एनकलेव, डबुआ कालोनी, सेक्टर 48 के नजदीक झुग्गियां, अगवानपुर गांव, बड़खल गांव, बड़खल पुल के नीचे का झुग्गी क्षेत्र, सेक्टर-87 के नजदीक झुग्गी, भारत कालोनी, खेड़ी रोड़, बसेलवा कालोनी, दौलताबाद, संत नगर, सेक्टर 7 ए में रह रहे गरीब लोगों, षिव कालोनी बल्लभगढ़, मिर्जापुर गांव, संजय कालोनी, पटेल नगर, धीरज नगर एतमादपुर, सेक्टर 23, कृष्णा कालोनी सेक्टर 25, आजाद नगर झुग्गी, सुभाष कालोनी, महावीर कालोनी, गर्ग कालोनी, आदर्ष कालोनी, ़ित्रखा कालोनी, विष्णु कालोनी, उंचा गांव, भीम सेन कालोनी, भाटिया कालोनी, सेक्टर 59  और बल्लभगढ़ के साथ लगते हुए झुग्गी झोपड़ी ़क्षेत्र में यह खाना वितरित किया गया।  निगम क्षेत्र में खाना उपलब्ध करवाने से लेकर खाना वितरण के कार्य में जैन स्थानक सेक्टर-7 व सेक्टर 15, एन.जी. ओ. एक संघर्ष, गुरूग्राम की एक कम्पनी इंडस टावर लिमिटेड, एस्कार्टस लिमिटेड, गुरूद्वारा सैनिक कालोनी, गुरूद्वारा श्री गुरू गंथ साहब कल्याण सिंह चैक, गुरूद्वारा सिंह सभा मार्किट नंबर 1, सैनिक कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएषन, सेल्फलेस सर्विस ग्रुप अषोका एनकलेव, फ्रन्टियर कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएषन, फाईट अगेस्ट करप्षन, हनुमान मन्दिर गांव कैली, पैरामाउंट पोलीमीर झाड़सैंतली, यंग फेस इंडिया, के इलावा अनेकों सामाजिक कार्यकता व संस्थायें सहयोग दे रहे हैं।

  इधर निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जहां आज यहां विभिन्न वार्डों, सेक्टरों,  कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया । निगम की टीमों के द्वारा  शहर के मैन गेट, रोड़ ग्रिल, पार्क, पार्क में लगे उपकरण, मस्जिद वाली पाकेट सैक्टर-3, गांव बड़खल,      33 फुट रोड़ चावला कालोनी, नजदीक मछली मार्केट बल्लबगढ़, सैक्टर-28, रेन-बसेरा बस स्टैण्ड एन0आई0टी0 फरीदाबाद, बड़खल रोड़ वार्ड नं0-16, सरकारी कार्यालय एन0एच0-4, भाटिया कालोनी सी0-ब्लाॅक वार्ड नं0 36, 33 फुट रोड़ संजय कालोनी आदि क्षेत्रों में निसंक्रमिक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं। लोगों के ठहरने के लिए अस्थाई रैन-बसेरों को इन्तजाम किया गया है जिसमें लोग ठहर सके और उनके खाने-पीने का भी इन्तजाम किया गया। निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने षहरवासियों से आज पुनः अपील की है कि वे  अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें।  नगर निगम से संबधित किसी भी समस्या के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे के बीच नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2415549, 0129-2411664 पर षिकायत करें।

No comments :

Leave a Reply