HEADLINES


More

सफाई कर्मचारियों के लिए 500 किट्सों एवं हरेक किट्स में सैनिटाईजर, मास्क, चवनप्राश एवं बिस्कुट पैकेट भेंट किए

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 28 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 28 अप्रैल। एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ने अपने ज्येष्ठ भ्राता एवं नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के 1,3,5,6,7,8,9 एवं 10 वार्डों के सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य रहने लिए नगर निगम के आयुक्त डा. यश गर्ग को 500 किट्सों एवं हरेक किट्स में सैनिटाईजर, मास्क, चवनप्राश एवं बिस्कुट के पैकेट भेंट किए और इस आपातकाल स्थिति में दिन-रात जुटे नगर निगम के अधिकारियों एवं क
र्मचारियों की प्रशंसा की। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने निगम आयुक्त का कोरोना जैसी महामारी के दौर में उपलब्ध साधनों से क्षेत्र सफाई एवं पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराने पर जहां आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी एनआईटी विधानसभा क्षेत्र-86 में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। वार्ड नंबर-5,6 व 7 में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति उपलब्ध नहीं हो पा रही है। लोग काफी परेशानी झेल रहे है। अगर नियमित रूप से पर्वतीय कालोनी व सारन गांव स्थित पानी के बूस्टर पर रैनीवैल का पेयजल उपलब्ध हो जाए तो वहां के निवासियों को पानी की जनसमस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त से शिकायत के लहजे में यह भी कहा कि कुछ राजनैतिक लोगों के क्षेत्रों में प्रतिदिन तीन-तीन बार पानी उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन में एक ही बार पानी उपलब्ध हो रहा है। ऐसा सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए। विधायक नीरज शर्मा ने आयुक्त को यह भी अवगत कराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कोरोना जैसी आई विपदा के बीच नगर निगम एवं जिला प्रषासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री के अलावा टीम पंड़ित जी के सैकड़ों कार्यकत्र्ता दिन-रात जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में हर व्यक्ति सुबह भूख उठता जरूर है परन्तु रात को भरपेट भोजन करके सोता है।

No comments :

Leave a Reply