HEADLINES


More

गुरुग्राम में कोरोना से पहली मौत, आसपास के 37 लोगों की अस्पताल में चल रही जांच

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 8 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
गुरग्राम।
दिनों दिन बढ़ती कोरोना पीड़ितों की संख्या के बीच गुरुग्राम से पहली बार कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक फाजिलपुर निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पीड़ित था।
गंभीर हालत में मंगलवार देर रात ही अस्पताल में उसको भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग कोरोना के गंभीर संक्रमण के अलावा मधुमेह से भी ग्रस्त था और उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस संदर्भ में कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से इनकार किया है। कहा जा रहा है कि निजी अस्पताल में की गई जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था जबकि स्वास्थ्य विभाग पीजीआई रोहतक से आने वाली जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

मृतक बुजुर्ग के संपर्क में रहने वाले अन्य 37 लोगों से सैंपल लेकर सभी को सेक्टर 9 स्थित सेंटर में क्वारंटीन कर दिया है। बता दें कि एक सप्ताह के अंतराल के बाद पिछले चार-पांच दिनों के अंदर जिले में कोरोना के मरीजों  की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

No comments :

Leave a Reply