HEADLINES


More

पोषण पखवाड़े के तहत लगाया गया एनेमिया जांच शिविर

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 12 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। :महिला एवं बाल विकास विभाग बल्लबगढ़ ग्रामीण  ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज मुजैरी गांव के राजकीय माध्यमिक  स्कूल में एनेमिया जांच शिविर कैंप का आयोजन किया गया। आज  बल्लबगढ़ ग्रामीण की सुपरवाइजर शालू, गीता, राज द्वारा पोषण पखवाड़े के तहत यह दूसरी गतिविधि आयोजित की गई।इस कैंप में स्कूल की ब
च्चियों का हीमोग्लोबिन चैक किया गया तथा   सभी को आयरन से भरपूर रेसिपीज व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से बनाना बताया गया। इस कार्यक्रम में सभी को एनेमिया को दूर भागने के लिए पोष्टिक आहार जैसे साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, आंवला, अमरूद, अनार, मुंगफली,गुड चना,आदि अपने आहार में शामिल करने के लिए बोला गया। बच्चों को जंक फूड से दूर रखने तथा दूध, चाय, का प्रयोग खाने के साथ न करने के बारे में बताया गया। जिन बच्चियों का अधिकतम हीमोग्लोबिन पाया गया उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। सभी बच्चियों को सैनिटरी पेड भी बाटे गए।व्यंजन प्रतियोगिता में आयी महिलाओ को भी सम्मानित कर इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया।।इस कार्यक्रम में स्कूल की अध्यापिका श्री मती सुमन, शोभा, सीमा, रेणु, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष, मुनेश, आंगनवाड़ी हेल्पर , आशा वर्कर मौजूद रही।

No comments :

Leave a Reply