//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,। फरीदबाबाद नगर निगम प्रषासन षहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज ष्षुक्रवार को भी पूरे जी-जान से जुटा रहा। निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने आज यहां हरियाणा सरकार, जिला प्रषासन व निगमायुक्त डा. यष गर्ग के दिषा-निर्देषों के अनुसार विभिन्न वार्डों, सेक्टरों, कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया। ष्निगम की टीमों के द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़िया, टैकरों के द्वारा फरीदाबाद के सैक्टर-21ए0, अषोका एन्कलेव, 60 फुट रोड़ व वार्ड नं0 6, नीलम चैक से भगत सिंह चैक रोड़ वार्ड नं0 14, सैक्टर-9, दयाल नगर झुग्गी, भाटवाड़ा, सैक्टर-7ई0, बाड़ मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, भीमसेन कालोनी वार्ड 39, अज्जी कालोनी बल्लबगढ़, सैक्टर-3, कुम्हारवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद, एयर फोर्स रोड़ वार्ड नं0 6, धोबीवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद, पचकुईया रोड़ वार्ड नं0 12, ई0-ब्लाॅक वार्ड नं0 8, सैक्टर-10 हाउसिंग बोर्ड कालोनी व मिलन चैक, आदर्ष नगर मलेरना रोड़ बल्लबगढ़, सैक्टर-7सी0, वार्ड नं0 23, सैक्टर-7 डी0, माया कुण्ज वार्ड नं0 6, एन0एच0-2 ई0-ब्लाॅक, सन्त नगर, राजीव नगर वार्ड नं0 26, सैक्टर-28, 29 हाउसिंग बोर्ड, आदर्ष कालोनी वार्ड नं0 14, गांधी कालोनी वार्ड नं0 14, एन0एच0-5 जी0-ब्लाॅक, नर्सरी बाग कार्यालय एन0एच0-5, एन0एच0-2 जे0-ब्लाॅक विडो होम व मार्केट, सैक्टर-15ए0, आदि क्षेत्रों में निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं। निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने षहरवासियों से आज पुनः अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें। नगर निगम से संबधित किसी भी समस्या के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे के बीच नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2415549, 0129-2411664 पर षिकायत करें।
षहर के एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा, बस लोग घरों से बाहर न निकलें - डा. यष गर्ग
निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने कहा है कि नगर निगम प्रषासन यह सुनिष्चित कर रहा है कि षहरवासियों को राषन, दूध, सब्जी, फल, दवाईयां और अन्य जरूरत की वस्तुएं उनके घरों पर ही उचित दामों पर मिलें। उन्होंने बताया कि ष्षहर के बड़े-बड़े दुकानदारों से बात करके निगम प्रषासन ने षहर की रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएषनों को ऐसे परचून व दवा विक्रेताओं की सूची फोन नम्बर सहित उपलबध करवाई है जो ष्षहर के लोगों को उनकी जरूरत की वस्तुएं उनके घरों पर ही उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा है कि नगर निगम प्रषासन ने यह संकल्प व्यक्त किया है कि षहर के एक व्यक्ति को भी भूखा नहीं सोने दिया जायेगा और उसे खाना हर हालात में उपलब्ध करवाया जायेगां। उन्होंने पुनः षहरवासियों से यह जोरदार अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें और इस महामारी को यही सर्वोतम इलाज है।
षहर के एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा, बस लोग घरों से बाहर न निकलें - डा. यष गर्ग
निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने कहा है कि नगर निगम प्रषासन यह सुनिष्चित कर रहा है कि षहरवासियों को राषन, दूध, सब्जी, फल, दवाईयां और अन्य जरूरत की वस्तुएं उनके घरों पर ही उचित दामों पर मिलें। उन्होंने बताया कि ष्षहर के बड़े-बड़े दुकानदारों से बात करके निगम प्रषासन ने षहर की रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएषनों को ऐसे परचून व दवा विक्रेताओं की सूची फोन नम्बर सहित उपलबध करवाई है जो ष्षहर के लोगों को उनकी जरूरत की वस्तुएं उनके घरों पर ही उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा है कि नगर निगम प्रषासन ने यह संकल्प व्यक्त किया है कि षहर के एक व्यक्ति को भी भूखा नहीं सोने दिया जायेगा और उसे खाना हर हालात में उपलब्ध करवाया जायेगां। उन्होंने पुनः षहरवासियों से यह जोरदार अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें और इस महामारी को यही सर्वोतम इलाज है।

No comments :