HEADLINES


More

चौकीदारों को बांधकर एटीएम उखाड़ ले गए

Posted by : pramod goyal on : Monday 2 March 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
करनाल). करनाल जिले के कस्बा असंध में सालवन चौक पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में लगी 
एटीएम को तीन नकाबपोश बदमाशों ने रस्सी से बांधकर उखाड़कर पिकअप में लोड कर लिया और फरार 
हो गए। बदमाशों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया, वह पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है।
 वहीं, एटीएम बूथ के साथ ही बैंक हैं। एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने तीन टीमों का गठन कर दिया है।
अग्रवाल स्वीट्स के बरामदे में रखी मेज पर रविवार अलस्सुबह चौकीदार रमेश कुमार सो रहा था। दूसरा साथी 
पास में कुर्सी पर बैठा था। शनिवार रात रात 12 बजकर 41 मिनट पर बैंक के गेट के बाहर लगे कैमरे को 
एक व्यक्ति बांस के डंडे की सहायता से तोड़ता है। करीब 2 बजकर 59 मिनट पर एक बदमाश बीड़ी मांगने के 
बहाने से आता है और चला जाता है।
फिर तीन नकाबपोश बदमाश 3 बजकर 12 मिनट पर चौकीदारों के पास आकर पिस्तौल के बल पर दोनों 
चौकीदारों को काउंटर से बांध देते हैं। उन्हें बांधने के बाद एक आरोपी उनके ऊपर चादर ढककर हाथ में 
पिस्तौल तानकर उनके पास ही बैठ जाता है। इसके 10 मिनट बाद 3:23 बजे पर नकाबपोश बदमाश एटीएम
 बूथ में घुसता है। बदमाश एटीएम मशीन के ऊपर से रस्सी डालता है। अच्छे से रस्सी डालकर एटीएम मशीन
 को बांधकर बाहर निकल जाता है।
करीब पांच मिनट के बाद वह गाड़ी में एटीएम मशीन को लोड करके फरार हो गए। किसी तरह एक चौकीदार 
का एक हाथ खुला तो उसने चद्दर हटाकर सड़क से जाने वाले लोगों को आवाज दी। लोगों ने आकर उन्हें 
खोला और पुलिस को सूचित किया।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के चीफ मैनेजर आरएल मित्तल ने बताया कि बैंक का एटीएम सेंट्रल सर्विलांसिस 
पर है। इसमें सुरक्षा गार्ड की जरूरत नहीं होती। इसका हेड ऑफिस मुंबई में है, जैसे ही यहां से मशीन 
उखाड़ी जाती है तो उसके बाद एजेंसी तुरंत असंध थाना प्रभारी को सूचित करती है। अगर पुलिस साथ के 
साथ नाकाबंदी करवा देती तो आरोपी गिरफ्त में आ सकते थे। एटीएम में करीब 7 लाख 79 हजार 750 रुपए 
कैश था।

No comments :

Leave a Reply