HEADLINES


More

महिलाओं के लिए सुरक्षित वाहन पाॅलिसी के तहत नौ पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 8 March 2020 1 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 8 मार्च।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर फरीदाबाद से महिलाओं के लिए सुरक्षित वाहन पाॅलिसी के तहत नौ पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें छात्राओं व महिलाओं के लिए
जिला के विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि इन पिंक मिनी बसों में 32 सीट हैं, जोकि हरियाणा राज्य परिवहन निगम की ओर से उपलब्ध करवाई गई हैं। इन बसों का संचालन महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया है। इन बसों में छात्राओं के लिए यात्रा निशुल्क होगी। उन्होंने बताया कि बस नंबर-1 बल्लबगढ़ से अमरपुर वाया मोहना छायसा, मौजपुर व मछगर, जीसीडब्ल्यू कालेज, बस नंबर-2 बल्लबगढ़ से निमोठ वाया लाला खेडली, आलमपुर, धौज, पाली, पाखल, खेड़ी गुजरान, बस नंबर-3 बल्लबगढ़ से मेवला महाराजपुर वाया ओल्ड फरीदाबाद, खेड़ी पुल, नचैली, बस नंबर-4 बल्लबगढ़ से डबुआ कालोनी से वाया बीके चैक, नीलम चैक, ओल्ड फरीदाबाद, बस नंबर-5 बल्लबगढ़ से वाईएमसीए, ओल्ड फरीदाबाद, नचैली, खेड़ीपुर, बस नंबर-6 बल्लबगढ़ से गौंछी, संजय कालोनी, जवाहर कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद, बस नंबर-7 बल्लबगढ़ से मझावली, अगुवा, चांदपुर, तिगांव, नीमका, बस नंबर-8 बल्लबगढ़ से खेड़ी कलां, जीसीडब्ल्यू कालेज, बस नंबर-9 बल्लबगढ़ से फरीदाबाद आदि रूटों पर चलेंगी। इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, बल्लबगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद, सिटी मजिस्ट्रेट बलिना, एसीपी धारणा यादव व अन्य महिलाएं मौजूद रही।

1 comments : for महिलाओं के लिए सुरक्षित वाहन पाॅलिसी के तहत नौ पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया