HEADLINES


More

लिंग्याज विद्यापीठ के छात्रों को 15 दिन में 100 से अधिक नौकरी के मिले प्रस्ताव

Posted by : pramod goyal on : Friday, 6 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 6 मार्च। लिंग्याज विद्यापीठ के प्लेसमेंट में इस वर्ष रिकार्ड वृद्धि हुई है। प्लेसमेंट अवधि के पहले 15 दिनों के भीतर 100  से अधिक नौकरियों की पेशकश की गई।
प्लेसमेंट के दौरान लगभग 70 प्रतिशत अर्हता रखने वाले बी.टैक के छात्रों और 80 प्रतिशत अर्हता रखने वाले एमबीए के छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले। शीर्ष नियोक्ता इनफोसिस, कॉगनिजंट और विप्रो थे। कंप्यूटर साइंस/आईटी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में अधिकतम 85 प्रतिशत प्लेसमेंट हुए। इसके अलावा विश्वविद्यालय में 34 प्रतिशत छात्रों को कई नौकरी के प्रस्ताव मिले।
प्लेसमेंट सत्र के दौरान कैम्पस में कॉमन सर्विसेज सेंटर, फेडरल बैंक, बाइजुसेस, इनफोसस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, यामाहा, पथवेज स्कूल, निरवाना फाइनेंस, इंडिया होल्डिंग लिमिटेड, डेल्टन कैबल्स, डेसिमल टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड, एमएस मैटरिक्स प्रा. लिमिटेड, लाइडो लेमिंग, बेरियल सिस्टम्स तथा अईजीद कंस्लटेंसी सर्विसेज सहित 50 से अधिक कम्पनियों ने परिसर का दौरा किया। लिंग्याज विद्यापीठ का सैकड़ों कॉर्पोरेट फर्मों और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ टाई-अप है।
इस मौके पर लिंग्याज विद्यापीठ के चांसलर डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि यह प्लेसमेंट सीजन हमारे छात्रों के बलए बहुत अच्छा रहा है। अब तक इस सत्र का उच्चतम पैकेज 12 लाख रुपए है। उनमें से कई को शीर्ष कम्पनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि लिंग्याज विद्यापीठ ने छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए कड़ी मेहनत की और यह सुनिश्चित किया कि वे कॉर्पोरेट जगत में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। प्लेसमेंट सीजन में दिल्ली एनसीआर के बहुत से प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी व कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर निदेशक संजय कुमार (प्रशिक्षण व प्लेसमेंट) ने कहा कि हमारी रणनीति सीखने की तकनीक, अत्याधुनिक सुविधाओं और एक आधुनिक परिसर के साथ छात्रों के बीच आवश्यक पेशेवर कौशल विकसित करने में मदद करती है। ये उन्हें प्रतिस्पर्धा का सामना करने और गतिशील कॉर्पोरेट वातावरण में वितरित करने के लिए तैयार करते हैं। प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और प्रवेश की पहल के परिणाम स्वरूप लिंग्याज विद्यापीठ दिनोंदिन आशातीत मापदंडों को छू रहा है। लिंग्याज विद्यापीठ में कम्पनियां प्रतिदिन छात्रों को अवसर प्रदान कर रही हैं। अभी तक 12 लाख रुपए वार्षिक वेतन तक ऑफर छात्रों ने प्राप्त किए हैं। वह सही पात्रता वाले 91.2 छात्र नौकरी के मौके दे चुके हैं।

No comments :

Leave a Reply