HEADLINES


More

चुनाव आयाेग ने एक साल की मियाद से पहले ही नष्ट किया गया लाेकसभा चुनाव का वीवीपैट रिकाॅर्ड - एनजीओ का दावा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 25 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली . दाे एनजीओ ने साेमवार काे सुप्रीम काेर्ट में दावा किया कि चुनाव आयाेग ने नियम ताेड़ते हुए 2019 के लाेकसभा चुनाव का वीवीपैट रिकाॅर्ड एक साल की वैधानिक मियाद से पहले नष्ट कर दिया। एसाेसिएशन फाॅर डेमाेक्रेटिक रिफाॅर्म्स (एडीआर) और काॅमन काॅज ने आरटीआई आवेदन के तहत चुनाव आयाेग से मिले जवाब के हवाले से यह दावा किया। एनजीओ के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि वह इस बारे में जल्दी ही अर्जी दायर करेंगे।
उन्हाेंने चीफ जस्टिस एसए बाेबडे की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष दावा किया कि नियमाें के तहत वीवीपैट का रिकाॅर्ड एक साल तक सुरक्षित रखना जरूरी है। हालांकि, बेंच ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर सुनवाई नहीं की जाएगी। इससे पहले बेंच ने 347 लाेकसभा क्षेत्राें में मतदान प्रतिशत और गिने गए वाेटाें की संख्या में विसंगति के आराेपाें से जुड़ी याचिका पर आयाेग से जवाब मांगा था। आयाेग ने इस पर जवाब नहीं दिया है। अब इस पर चार सप्ताह बाद सुनवाई हाेगी।

No comments :

Leave a Reply