HEADLINES


More

लोगो को लैप्स पालिशी का पैसा दिलाने व बाद मे इन्कम टैक्स अधिकारी बन पैसे ठगने वाले गिरोह का भंडाभोड

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 11 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
लोगो को उनकी लैप्स पालिशी का बकाया पैसा दिलाने व बाद मे इन्कम टैक्स अधिकारी बनकर लोगो से ठगी करने वाले 4 अपराधियो को फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफतार किया है। आरोपियो ने पीडिता मोली  राय निवासी सैनिक कालोनी फरीदाबाद से  करीबन 49 लाख रूपये ठगे थे। 

ऐसे करते थे ठगीः- आरोपियान से पूछताछ मे सामने आया कि वे इंश्योरेंस कम्पनियो मे काम कर रहे व्यक्तियो से किसी तरह लोगो का डाटा ले लेते थे, जिसकी पालिशी किसी कारण से बंद हो गई हो या उपभोक्ता ने पैसे भरने बंद कर दिए हो या किसी ने अपने पेंडिग डयूस लेने बारे किसी कम्पनी मे आवेदन किया हो। आरोपी उन लोगो से इष्योरेन्स कम्पनी के कर्मचारी बनकर काल करते थे और उनको उनका पैसा व उस पर ज्यादा इन्टरेंस्ट दिलाने का झांसा देकर, नई पालिशी कराने के नाम पर अपने अकांउटो मे पैसा डलवा लेते थे। उसके कुछ दिन बाद वो उस उपभोक्त के पास इन्कम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बन उनके उपर रेंड की धमकी देकर पैसे अपने अकांउटो मे डलवाते थे। बाकयादा आरोपी फर्जी इन्कमटैक्स का आई. कार्ड व नोटिस का फर्जी लेटर लोगो को डराने के लिए उनके पास भेजते थे। इसी तरह उन्होने पीडित मोनी राय निवासी सैनिक कालोनी फरीदाबाद से भी तकरीबन 49 लाख रूपये ठग लिए थे। जिसके उपरान्त पीडित ने साईबर अपराध शाखा हाजिर आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर अभियोग संख्या 28 दिनांक 15.01.2020 जेर धारा 406, 419, 420,467, 468, 471, 120बी भा.द.स. थाना डबुआ, फरीदाबाद अंकित किया गया।

श्पुलिस आयुक्त श्री के.के.राव, भा.पु.से ने इसे संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिए। जिसके उपरान्त श्री लोकेन्द्र सिंह, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल फरीदाबाद ने श्री अनिल यादव, ह.पु.से., सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध की देखरेख मे  निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक राजेश कुमार साथी ASI योगेश कुमार, ASI बाबूराम, ASI सतवीर,  कुमार,  HC नरेन्द्र कुमार, HC देवेन्द्र कुमार, EHC रामानन्द, सिपाही अंशुल की एक टीम का गठन किया। जो उपरोक्त साईबर टीम ने साईबर तकनीक का प्रयोग करके, कडी मेहनत से निम्नलिखित आरोपियान को गिरफतार कियाः- 

No comments :

Leave a Reply