HEADLINES


More

बरामद किया हुआ समान किया खुर्द बुर्द, दोषी पुलिस के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की वकीलो ने की मांग

Posted by : pramod goyal on : Thursday 20 February 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
पुलिस ने बरामद किया हुआ समान किया खुर्द बुर्द दोषी पुलिस के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की वकीलो ने की मांग
जिला न्यायालय में वकालत करने वाली अधिवक्ता संगीता रावत के घर चोरी हुए समान की रिकवरी पुलिस द्वारा की गई जिस पर अधिवक्ता संगीता रावत अपने चोरी हुए समान को लेने के लिए पुलिस के पास पहुची तो पुलिस ने चोरी के सामान के बदले कुल 1 लाख 70 हजार रूपये अधिवक्ता को देने की बात कही जबकि जो समान चारी हुआ था उसमें लगभग 14 तोला सोना व 50 हजार रूपये नगद थे जिसका बाजारी भाव ज्यादा था जब अधिवक्ता ने अपना पुरा समान पुलिस से मांगा तो पुलिस ने यह कह कर कि चोरो ने आपका समान जिस सुनहार के पास बेचा था उसने वह गला दिया था जिसकी वजह से असल समान की बरामद्गी नही हो पाई जिस पर अधिवक्ता ने उस सुनहार की गिरफतार करने की बात कही तो पुलिस ने गिरफतार करने से मना कर दिया और कहा कि जो तुम से हो सकता है वो कर लो इस पर पीडित अधिवक्ता व अधिवक्तागण वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप परमार के नेतृत में एकत्र हुए और एक शिकायत की कॉपी पुलिस कमिशनर को भेजी व एक कॉपी वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ, सदस्य, ग्रीवंस कमैटी फरीदाबाद को सौपी तो इस पर उन्होने कहा कि यदि पुलिस इस पर उचित कार्यवाही नही करती है तो मै इस मुद्दे को जिला कष्ट निवारण कमेटी की मासिक बैठक में रखुंगा और दोषियो पुलिस कार्मचारिये के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग करूंगा। इस मौके पर सतबीर शर्मा पवन कौशिक रविन्द्र रावत बीडी कौशिक धर्मपाल खटाना चन्द्रप्रकाश् शर्मा जितेन्द्र विजय यादव अरूण कटोच अनिल तौमर बिन्दू शर्मा लक्ष्मी मनोज सतपाल प्रेम भारद्वाज अफाक खान लक्ष्मण तवर अशोक आदि अधिवक्ता मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply