HEADLINES


More

सूरजकुंड मेला शुरू, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया मेले का उद्घाटन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 1 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद. हरियाणा की धरती पर देशी-विदेशी शिल्पकारों की कारीगरी का गवाह बनने के लिए सूरजकुंड मेला तैयार है। शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेले का उद्घाटन किया। 16 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में उज्बेकिस्तान पार्टनर कंट्री है जबकि थीम हिमाचल प्रदेश राज्य की है।
मेले में कुल 40 देशों के शिल्पकार भाग ले रहे हैं। इसमें इंग्लैंड भी हैं, जो कि पहली बार शामिल हो रहा है। इसके अलावा अफगानिस्तान, आर्मेनिया, बांग्लादेश, भूटान, मिस्न, इथियोपिया, घाना, कजाकिस्तान, मलावी, नामीबिया, नेपाल, रूस, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, सूडान, सीरिया, तजाकिस्तान, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्की, युगांडा, ब्रिटेन, वियतनाम और जिम्बाब्वे के शिल्पकार भी शामिल होंगे।हिमाचल प्रदेश इस बार थीम राज्य है। इस राज्य के विभिन्न जिलों से कलाकार शिल्प और हस्तशिल्प के माध्यम से अपनी संस्कृति और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करेंगे। हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों कलाकार विभिन्न लोक कलाओं और नृत्यों का प्रदर्शन भी करेंगे। पारंपरिक नृत्यों और कला रूपों से लेकर व्यंजनों तक, दर्शकों को लुभाने के लिए हिमाचल के कलाकार सांस्कृतिक विरासत का गुलदस्ता लेकर आए हैं।

No comments :

Leave a Reply