HEADLINES


More

घर से एक के बाद एक 6-6 फीट के 11 सांप निकले

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 26 February 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
करनाल. करनाल जिले के कस्बा असंध में एक घर से 11 सांप निकले हैं। बताया जाता है कि 6-6 फीट लंबे ये सांप घर में तूड़ी में छिपे बैठे थे। पता चलने पर सांप पकड़ने वाले स्पेशलिस्ट को बुलाया गया, जिन्होंने सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। स्नेकमैन सतीश ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है, जब इतने बड़े आकार के इतने सारे सांप एक साथ मिले हों।

मामला, असंध के खिजराबाद रोड पर खेतों में बने डेरा पिंडोरिया (खेतों में बना रिहायशी मकान) का है। डेरे के मालिक ने बताया कि यहां पशु बांधे जाते हैं। पास ही तूड़ी स्टोर की गई है। मंगलवार को जब घर के सदस्य यहां से तूड़ी लेने गए तो अचानक सांप देखकर घबरा गए। इसके बाद आनन-फानन में स्नेकमैन सतीश फफड़ाना को सूचित किया गया। सतीश ने आकर कुछ देर में यहां सांप को पकड़ा तो एक-एक करके 10 और सांप निकले। इस बारे में स्नेकमैन सतीश ने बताया कि डेरे के मालिक ने उन्हें सूचना दी तो उन्होंने देखा एक से ज्यादा सांप हैं। पहले एक साथ तीन सांप पकड़े। अपने साथी के साथ मिलकर सांप पकडऩे शुरू किए तो एक के बाद एक 11 सांप एक ही जगह से निकले। 

No comments :

Leave a Reply