HEADLINES


More

डी ए वी शताब्दी कॉलेज स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 छात्रों ने लिया भाग

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 19 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का आयोजन कॉलेज एन एस एस व्  युथ रेड क्रॉस बॉयज और गर्ल्स इकाई द्वारा  सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टर  टीम के साथ मिल कर किया गया | प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने सर्वोदय अस्पताल से आये डॉक्टर का अभिवादन करते हुए कॉलेज के छात्र छात्राओं को अपने अपने  स्वास्थ्य के प्रति सजग होते हुए शिविर में जांच करवाने के लिए प्रोत्साहित किया | प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि समय समय पर कॉलेज में ऐसे जांच शिविर के माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थी व् स्टाफ को  स्वास्थ्य के प्रति डॉक्टर के माध्यम से सचेत किया जाता है | उन्होंने बताया कि आजकल व्यस्तम  दिनचर्या  से युवा भी  रोग से ग्रसित होते जा रहे है और समय पर पता नहीं चल पाने की वजह से रोग  गंभीर बीमारी का रूप ले लेते है, ऐसे में स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से करवाते रहना चाहिए | शिविर के संयोजक  प्रोफेसर डॉ जितेंदर ढुल्ल ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में सर्वोदय अस्पताल से आये  डॉ अजय गुप्ता और उनकी टीम  अरुण, अमित, साधना, रवि, घनश्याम और हिमांशु  ने  सभी का शुगर टेस्ट,रक्तचाप की जांच  और  आँखों की जांच करी | डॉ ढुल्ल ने बताया कि इस आयोजन में कॉलेज के लगभग 300 विद्यार्थी एवं 50 स्टाफ ने भाग लिया | शिविर के आयोजन में कॉलेज के  एन एस एस और  युथ रेड क्रॉस के वालंटियर सोनू चौहान, सौरभ, मुकेश, दीपक, चन्दन ,अर्जुन और आदित्य राज की विशेष भूमिका रही | इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, अर्चना सिंघल, डॉ आर सी अग्रवाल ,सरोज कुमार, अंजलि मनचंदा, पंकज शर्मा, आनंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे |

No comments :

Leave a Reply