//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक संदीप धनखड़ इंचार्ज एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने कल दिनांक 23/02/20 शाम को सेक्टर 07 मोड नजदीक दीवान फार्म बहालगढ़ रोड सोनीपत से 50000/- रुपये का अति वांछित अपराधी *विकास उर्फ मीता उर्फ पहलवान पुत्र जसमेर सिंह वासी भदाना जिला सोनीपत* को मुकदमा नं0 259 दिनांक 10.10.2017 धारा 302/34 IPC & A. ACT थाना बरौदा जिला सोनीपत मे गिरफ्तार किया है । आरोपी विकास ने प्रारंभिक पूछताछ पर निम्नलिखित वारदातों का खुलासा किया तथा जिनमें आरोपी
की गिरफ्तारी बकाया है।
आरोपी विकास ने मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप @ काला वासी जठेरी सोनीपत को पुलिस हिरासत से इस लिए छुङवाया क्योंकि आरोपी को रामनिवास @ कल्लू वासी बुसाना गोहाना की हत्या करवानी थी जिसके साथ आरोपी विकास की पुरानी रंजिश चल रही है ।
No comments :