HEADLINES


More

हरियाणा में बारिश से किसानों के चेहरे खिले

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 28 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर हरियाणा में मंगलवार की सुबह भी दिखा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में क-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। सोमवार को भी बारिश हुईजिसके चलते हिसार में दिन के तापमान में साढ़े चार डिग्री की गिरावट आई और ठंड बढ़ गई। तीन दिन के बाद फिर शीत लहर के प्रकोप से करनाल में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री, अंबाला में 6 और हिसार में 5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर 28 जनवरी को उत्तर, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व हरियाणा में गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की आशंका जताई है। प्रदेश में 29 जनवरी को भी बूंदाबांदी के आसार हैं। प्रदेश में सुबह से बादल छाए रहे। हिसार समेत कई जगहों पर दस बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर होती रही। दोपहर करीब बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ, हालांकि शाम तक सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही।

No comments :

Leave a Reply