HEADLINES


More

मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा व जनरल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर और झांकी से फूले फरीदाबाद पुलिस के हाथ पाव

Posted by : pramod goyal on : Friday 3 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। गत दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के दौरान फरीदाबाद एनआईटी इलाके में निकले नगर कीर्तन में कुछ अज्ञात लोग खुली बॉडी वाले ट्रक को जेल का रूप देकर और कुछ लोगों को प्रतीक के रूप में कैदी दिखाकर झांकी लेकर घुस गये। जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा व अन्य की रिहाई और जरनैल सिंह भिंडरावाला के बैनर पोस्टर लगे हुए थे। शांतिप्रिय नगर कीर्तन में ऐसी तस्वीरों को देखकर पूरे शहर में चर्चाओं का दौ
र शुरू हो गया है और फिर पुलिस के महकमे में भी हडकंप मच गया, पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया तो आयोजकों ने साफतौर पर इस तरह की किसी भी झांकी को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से शामिल किए जाने से इनकार दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने एनआईटी के तीन नम्बर में विवादित झांकियों को रोक दिया। 
वीओ-रू खुली बॉडी वाले ट्रक को जरा गौर से देखिए जेल का रूप देकर कुछ लोगों को प्रतीक के रूप में कैदी दिखाया गया है इस झांकी के निकाले जाने के बाद फरीदाबाद पुलिस हरकत में आ गई इस घटना के बाद जब आयोजकों से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी झांकी को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से शामिल किए जाने से इनकार किया । आयोजकों के मुताबिक उन्हें नहीं मालूम कि झांकी शोभायात्रा में कैसे शामिल हो गई इस झांकी को शोभायात्रा में शामिल होने की उनकी तरफ से कोई परमिशन नहीं दी गई थी जैसे ही उन्हें मालूम चला कि इस तरह की झांकी इस शोभायात्रा में ले जाए जा रहे हैं तो उन्होंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार का उपद्रव नहीं करेंगे उनका यह झांकी प्रदर्शन शांति फिर चलेगा माहौल न बिगड़े इसको लेकर उन्होंने इस झांकी को शोभायात्रा में चलने से नहीं रोका लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस हरकत में जरूर नजर आई अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर में इस झांकी को शामिल करने वाले सिख समुदाय के लोगों का इस शोभायात्रा में इस झांकी को दिखाने का क्या मकसद था यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

No comments :

Leave a Reply