HEADLINES


More

निगम कराधान विभाग की टीम ने संपत्ति कर वसूली के लिए दुकानों को सील किया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 10 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ।  फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. यश गर्ग के निर्देश पर निगम के एन.आई.टी. जोन तृतीय ने 1 लाख 25 हजार रूपये से अधिक संपत्ति कर की वसूली के लिए भूमि एवं अनुज्ञप्ति अधिकारी सृष्टि बब्बर के नेतृत्व में डबुआ कालोनी ई ब्लाक स्थित चन्दूपाल के मकान नं. 609/2 को सील कर दिया। इसके इलावा डबुआ कालोनी स्थित चार अन्य यूनिटों को भी सील करने गई निगम की टीम को इन यूनिटों के मालिकों ने अपना बकाया सम्पति कर जमा करके अपनी संपति को सील होने से बचा लिया।  इन यूनिटों में से सुरेश चंद का मकान नं. 8317/ई 242, महेन्द्र सिंह का मकान नं. 9176/2294, निहाल अहमद मकान नं. ई-719, झगड़ूमल का मकान नं. ई 395 शामिल है।  इन चारों यूनिटों के विरूद्ध कुल 788217 रूपये का संपति कर बकाया था, लेकिन सरकार की ब्याज माफी योजना के चलते इन यूनिट मालिकों ने 4 लाख 2 हजार रूपये की राशि सील करने गई निगम की टीम को मौके पर जमा करवा दी।
नगर निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त यूनिटों के विरूद्ध यह कार्यवाही करने से पूर्व इन यूनिट मालिकों को हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 के प्रावधानों के तहत नोटिस आदि भी दिये गये, लेकिन इनके द्वारा इन सभी की अनदेखी किये जाने के कारण इनके विरूद्ध इन्फोर्समेंट की कार्यवाही करने को मजबूर होना पड़ा। 

No comments :

Leave a Reply