HEADLINES


More

जजपा विधायक रामकुमार गौतम को कारण बताओ नोटिस

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 25 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। जन नायक जनता पार्टी के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर की जा रही बयानबाजी पर उन्हें पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उन्हें
15 दिन में इसका जवाब देना है।
जजपा का भाजपा के साथ गठबंधन होने से ही यही चर्चा रही थी कि गौतम को मंत्रीमंडल में जगह मिल जाएगी। लेकिन मंत्रीमंडल विस्तार होने पर मंत्री नहीं बनाए जाने से ही गौतम की नाराजगी शुरू हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर कई आरोप लगाए। दो दिन पहले ही विधानसभा में विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वहां परिसर में किसी ने उनका मोबाइल पर वीडियो बनाया, जिसमें वे डिप्टी सीएम के खिलाफ बोल रहे हैं। 
वह खूब वायरल हुआ। इससे पहले भी गौतम खुलकर पार्टी के खिलाफ बोल चुके हैं। ऐसे में अब उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि अब तक डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उन्हें परिवार का मुखिया बताते रहे हैं। गौतम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। इधर, विधायक का कहना है कि वे पार्टी को मजबूत कर रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply