HEADLINES


More

चपरासी के 11 पदों के लिए आए चार हजार आवेदन, इंटरव्यू देंगे ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 18 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।  बेरोजगारी का आलम देखिए। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर में 11 चपरासी के पदों के लिए करीब चार हजार आवेदन मिले हैं। वहीं 9 क्लर्क के पदों के लिए 1100 युवाओं ने आवेदन किया गया है। चपरासी के पदों पर आवेदन करने वालों में स्नातक से
लेकर स्नातकोत्तर कर चुके अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
वर्ष 2013 में विवि बनने के एक साल बाद 2014 में आईजीयू की ओर से 17 क्लर्क की भर्ती की गई थी। इसके बाद विवि में लिपिकों के लिए कोई भर्ती नहीं हो पाई। बीते 6 साल में विवि में डीसी रेट पर युवाओं को नौकरी देकर ही काम चलाया जा रहा है। लिपिकों की कमी का असर यह हुआ कि परीक्षा रिजल्ट से लेकर अन्य कार्यों के लिए विवि में धरना-प्रदर्शन होते रहे हैं। अब विवि की ओर से कहा जा रहा है कि छंटनी का काम शरू हो चुका है, जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

No comments :

Leave a Reply