HEADLINES


More

बच्चों के प्रोत्साहन हेतु आयशर विद्यालय में मनाया गया प्रशंसा दिवस

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 26 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
 फरीदाबाद।  
आयशर विद्यालय सैक्टर 46 फरीदाबाद में प्रशंसा दिवस (2018-19) मनाया गया ।दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विशेष अतिथि के रूप में सुश्री सुरजीत खन्ना (प्रिंसिपल ऑफ डी.पी.एस .ग्रेटर फरीदाबाद )एवं सुश्री अनिता गौतम (प्रिंसिपल ऑफ डी..वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 14 फरीदाबाद) रहीं
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कक्षा छठी एवं सातवीं  के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।दूसरे दिन विशेष अतिथि के रूप में सुश्री कंचन लखानी( राष्ट्रीय पैरा एथलीट) और सुश्री हिमाली मदान (पिस्टल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड पदक विजेता) उपस्थित रहीं ।इन्होंने कक्षा चौथी एवं पांचवी के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया ।पुरस्कार में प्रमाण पत्र एवं ट्राफी दी गई। 
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत करवाया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक एवं तबला प्रदर्शन करके दर्शकों का मन मोह लिया ।कक्षा चौथी, पांचवी ,छठी एवं सातवीं के बच्चों में विभिन्न विषयों जैसे 'खाद्य पदार्थों का व्यर्थ जाना', ' बर्न आउट', 'जन्मदिन कैसे मनाए 'आदि विषयों पर विचार रखें। स्केटिंग एवं हूला हूप्स जैसे कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया।
 कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री रितु कोहली ने कहा कि हमारी शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जो बच्चों को ना केवल बचपन में खुश रखें अपितु जीवन भर खुश रख सके। उन्होंने विशेष अतिथि एवं अभिभावकों का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।


No comments :

Leave a Reply