HEADLINES


More

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया

Posted by : pramod goyal on : Friday 27 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, । दक्ष फाउंडेशन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह मार्गदर्शन में किसान भवन सेक्टर 16 में वरिष्ठ नागरिक एवं माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम-2007 और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्य
शाला में सभी थाना प्रबंधकों ने थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक कमेटी के सदस्यों के साथ भाग लिया। 
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर अधिवक्ता नीना शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक एवं माता-पिता भरण पोषण अधिनियम-2007 जानकारी प्रदान की। डॉ. अजय गर्ग ने हाल ही लोकसभा उपरोक्त अधिनियम में पारित संशोधनों  में किए गए सुधार के बारे में विस्तार से बताया। थाना स्तर पर गठित कमेटियों को हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु क्या-क्या कार्य करने पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए वरिष्ठ नागरिक सर्वोच्च कमेटी के सदस्य एचएस मलिक ने बताते हुए समाज और पुलिस में परस्पर सहयोग की अपील की। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने वरिष्ठ नागरिकों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

No comments :

Leave a Reply