//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 10 दिसम्बर । नगर निगम द्वारा सम्पत्ति
कर, विकास शुल्क, पानी व सीवरेज चार्जिज की वसूली करने के लिए और पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए इसी सप्ताह तीन दिन कैम्प आयोजित किये जाएंगे। निग्मायुक्त सोनल गोयल ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार को 11 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक सेक्टर-3 स्थित कम्युनिटी सेंटर हुडा मार्किट में संपत्ति कर, विकास शुल्क तथा पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इसके बल्लबगढ़ स्थित पूजा माॅडर्न स्कूल, विजय नगर नजदीक भीम बाग में तथा ओल्ड जोन स्थित बसेलवा कालोनी में हीरा मंदिर में आगामी रविवार, 14 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक संपत्ति कर, विकास शुल्क, पानी व सीवरेज चार्जिज की वसूली करने के लिए और पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
निग्मायुक्त सोनल गोयल ने कहा है कि निगम अपने बकाया करों की वसूली के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा और आने वाले कुछ महीनों में एक रिकार्ड करों की वसूली सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि न केवल बकाया करों की वसूली के लिए इसी प्रकार के कैम्प निगम के तीनों जोनों में निरन्तरता में लगाए जायेंगे बल्कि बड़े-बड़े डिफाल्टर्स की संपत्तियों को सील करने के साथ-साथ कुर्क करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने करदाताओं से अपील की है कि वे सरकार की ब्याज माफी योजना का लाभ उठाते हुए आगामी 31 दिसम्बर तक अपने सम्पत्ति कर की मूल राशि एकमुश्त जमा करवाएं, क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें ब्याज की एक बड़ी राशि का भुगतान नहीं करना होगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष के सम्पत्ति कर की राशि जमा करने पर उन्हें 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन कैम्पों में अपने पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध करवाने के लिए नागरिकों को किसी प्राईवेट पलम्बर आदि से फाईल बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और इसके लिए निर्धारित फार्म निगम के द्वारा मौके पर ही निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके इलावा रियायती दरों पर वैध किये जाने वाले इन कनैक्शनों की प्रक्रिया का सरलीकरण कर अनेकों औपचारिकताओं में भी छूट दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर निगम की इस योजना का लाभ अवश्य उठायें। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग निगम की इस रियायती योजना के बावजूद अपने अवैध कनैक्शनों को वैध नहीं करवायेंगे, उनके विरूद्ध न केवल एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी बल्कि उनके कनैक्शनों को भी काट दिया जाएगा।

No comments :