//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर। एन.एच. चार स्थित सैन्ट्रल जीएसटी भवन में जीएसटी पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद के चीफ कमिश्नर प्राणेश पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी सेमीनार में पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधान संदीप सेठी के अलावा उपप्रधान डी.आर.चौधरी, बी.एस. शेखावत, सचिव संजय डिन्डे, राजेश गुप्ता, संदीप नागर, गोपाल शर्मा, कोर्डिनेटर एस.के. भारद्वाज ने जीएसटी को लेकर आ रही सभी समस्याओं और सुझावों से संबंधित एक ज्ञापन सैन्ट्रल चीफ जीएसटी कमिश्नर प्राणेश पाठक को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के नाम सौंपा।
श्री सेठी ने चीफ जीएसटी कमिश्नर को बताया कि कर दाता जीएसटी भरना चाहता है लेकिन जीएसटी भरने में कई प्रकार की दिक्कत अधिवक्ताओं को आ रहा है। यह ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मांग की है कि वह जीएसटी से संबंधित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करें ताकि केन्द्र सरकार को राजस्व का अधिक फायदा हो सकेें।
No comments :