//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पूरे देश में चल रहा नागरिकता बिल के विरोध की चिंगारी अब फरीदाबाद भी पहुंच गई है, फरीदाबाद के सेक्टर 12 लघुसचिवालय पर एकत्रित हुए माक्र्सवादियों नागरिकता कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खि
लाफ नारेबाजी की। कम्युनिष्ठ पार्टी के बैनर तले सैंकडों प्रदर्शनकारियों ने बिल के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर इस कानून को देश के बांटने वाला बिल बताया।
लघुसचिवालय पर पहुंचे कम्युनिष्ठों ने पहले टाउनपार्क में अशफाकउल्लाह खां, रामप्रसाद बिस्मिल और चन्द्रशेखर आजाद को एक साथ याद किया और लघु सचिवालय की ओर कूच किया, जहां उन्होंने कहा कि जब हिंदु मुस्लिम ने एक साथ शाहदत दी थी तो विरासत भी एक साथ ही बंटनी चाहिये, बैनर पर लिखा था सांझी शाहदत-सांझी विरासत। माक्र्सवादी नेता वीरेन्द्र डंगवाल ने कहा कि यह देश एक धर्म का नहीं है बल्कि हिदु, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित सभी धर्मों का है इसलिये ये कानून इस देश में लागे नहीं हो सकता इसका वह पुरजोर विरोध करते हैं।
लाफ नारेबाजी की। कम्युनिष्ठ पार्टी के बैनर तले सैंकडों प्रदर्शनकारियों ने बिल के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर इस कानून को देश के बांटने वाला बिल बताया।
लघुसचिवालय पर पहुंचे कम्युनिष्ठों ने पहले टाउनपार्क में अशफाकउल्लाह खां, रामप्रसाद बिस्मिल और चन्द्रशेखर आजाद को एक साथ याद किया और लघु सचिवालय की ओर कूच किया, जहां उन्होंने कहा कि जब हिंदु मुस्लिम ने एक साथ शाहदत दी थी तो विरासत भी एक साथ ही बंटनी चाहिये, बैनर पर लिखा था सांझी शाहदत-सांझी विरासत। माक्र्सवादी नेता वीरेन्द्र डंगवाल ने कहा कि यह देश एक धर्म का नहीं है बल्कि हिदु, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित सभी धर्मों का है इसलिये ये कानून इस देश में लागे नहीं हो सकता इसका वह पुरजोर विरोध करते हैं।
No comments :