HEADLINES


More

वकीलों ने की हड़ताल, मांग की दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाये।

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 5 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
दयालपुर गांव में अनिल शर्मा, एडवोकेट व उनके दोनों बेटे शेखर एडवोकेट व सचिन एडवोकेट पर चाकूयों से हमले व दोषियों को गिरफ्तार किये जाने को लेकर आज वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की हडताल रखी, बार ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बार ऐसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी, उप प्रधान नीरज सचदेवा, महासचिव नरेन्द्र पाराशर व अन्य पदाधिकारियों ने बैठक कर हडताल करने का निर्णय लिया व सभी कोटो में जाकर हडताल की जानकारी दी, सुबह से ही वकील लोबी में बैठकर दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करने व उनके उपर नॉन बेलेबल धारा लगाने की मांग करते रहें। बार काउंसिल पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट ने कहा कि दोषियान आज भी खुले घुम रहे है जिन्हे आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और अनिल शर्मा, एडवोकेट व उनके दोनों बेटे आज भी अस्पताल में जिन्द्गी और मौत से जूझ रहे है। वरिष्ठ अधिवक्ता जे0पी0 अधाना, कुंवर दलपत सिंह ने कहा कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता तो आगे भी हडताल जारी रखी जा सकती है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पाराशर, सतबीर शर्मा, सर्वेष कौशिक, उप प्रधान देवेन्द्र कपासिया, राकेश बंसल, सचिन चन्दीला, सुमन रावत, विकास भड़ाना, सरफराज, हरबंस गौदारा, विजय खटाना, विपिन यादव, रविदत्त शर्मा, हेमलता, आर0सी0 पाराशर, आर0के0 गौड, मुबीन खान, मनोज कुमार, अनिल कुमारी, प्रेम भारद्वाज, मनोज अरोड़ा, मनजेस भड़ाना, अनिता सहरावत, महेन्द्र गर्ग, कुलदीप जोशी, विजय यादव, धनीराम आदि सैकडों अधिवक्ता मौजूद थे।  



No comments :

Leave a Reply