HEADLINES


More

बोनी पॉलीमर्स के सैकड़ों कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


बल्लभगढ़18 दिसम्बर बोनी पॉलीमर्स के सैकड़ों कर्मचारियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने सेक्टर 12 में जोरदार प्रदर्शन किया। तथा डीसी फरीदाबाद के नाम 9 सूत्री मांगों ज्ञापन तहसीलदार
फरीदाबाद को सौंपा। गुस्साए कर्मचारियों  ने नारेबाजी की। कर्मचारी  हटाए गए मजदूरों को काम पर वापस लो और बोनस का भुगतान करो के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर ने किया। जबकि कार्रवाई का संचालन जिला सेक्रेटरी लालबाबू शर्मा कर रहे थे। इस अवसर पर मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि बोनी पॉलीमर्स कारखाने की मैनेजमेंट ने जानबूझकर ले ऑफ के नाम पर 46 परमानेंट   मजदूरों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। इनके स्थान पर कैजुअल मजदूरों से काम लिया जा रहा है। इन मजदूरों को भी न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा नहीं दी जा रही है। मालिक स्थाई और कच्चे मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। बोनी पॉलीमर्स लिमिटेड की मिल कमेटी ने हटाए गए मजदूरों की बहाली के लिए विगत 27 नवंबर को मैनेजमेंट को आंदोलन का नोटिस जारी किया था। इस की प्रतिलिपि उप श्रम आयुक्त को भेजी गई थी। लेकिन श्रम विभाग के अधिकारी भी मैनेजमेंट को नौकरी से हटाए गए मजदूरों को काम पर रखने के लिए बाध्य नहीं कर रहे हैं। सीटू ने चेतावनी के तौर पर 5 दिसंबर को बोनी पॉलीमर्स लिमिटेड के कारखाने के सामने गेट मीटिंग भी की। इसके बाद 10दिसंबर को  उप श्रम आयुक्त के सेक्टर-12 स्थित कार्यालय का घेराव किया । इसके बाद उप श्रम आयुक्त ने शिष्टमंडल को बातचीत के लिए बुलाया और शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया लेकिन श्रम विभाग के निर्देशों के बावजूद भी  11 दिसंबर और 12 दिसंबर को बातचीत के लिए बुलाई गई बैठक में कारखाने के मालिकों की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि श्रम विभाग के कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ। इसलिए यूनियन ने मजबूर होकर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया। अब मजदूर लंबे समय तक इंतजार नहीं कर सकते हैं। इसलिए सड़कों पर उतरकर बोनी पॉलीमर्स लिमिटेड की अन्य कंपनियों के आगे भी 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्रदर्शन किए जाएंगे। आज के प्रदर्शन को जिला प्रधान निरंतर पराशर जिला सेक्रेटरी लालबाबू शर्मा, उपप्रधान विजय झा कामगार यूनियन के प्रधान वीरेंद्र पाल, हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन 1266 के सर्कल सेक्रेटरी धर्मवीर वैष्णव मिड डे मील वर्कर की प्रधान कमलेश चौधरी ने भी संबोधित किया। डंगवाल ने बताया कि मजदूरों की मुख्य मांगों में निकाले गए वर्करों को ड्यूटी पर वापस लेने, बोनस का भुगतान करने, दिवाली गिफ्ट देने, कारखाने के अंदर मजदूरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने, साइकिल स्टैंड बनाने, खाने के लिए कैंटीन खोलने, और 2 साल की वर्दी तथा जूते देने इत्यादि हैं।

No comments :

Leave a Reply