HEADLINES


More

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Friday, 6 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन हॉल में आज तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने कर कमलों द्वारा किया, इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे । समारोह की शुरुआत  स्कूली बच्चों ने  गणेश वंदना से की ।

 दिखाई दे रहा है नजारा फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन हॉल का है जहां आज कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनको बुके भेंट कर उनका स्वागत किया वही छात्राओं ने उन्हें तिलक लगाया । कैबिनेट मंत्री ने रिबन काटकर  और दीप प्रज्वलित कर  समारोह का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने  कन्वेंशन हॉल के प्रांगण में बनाई गई  गीता के प्रचार-प्रसार से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया लगा और जानकारी हासिल की ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश और दुनिया में गीता जयंती समारोह मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में आज फरीदाबाद में गीता जयंती का शुभारंभ किया गया है उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान देते हुए अधर्म पर धर्म की जीत का मुख्य संदेश दिया था गीता के ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है आज के युग में भी गीता का ज्ञान उतना ही सार्थक है जितना पहले था ।

No comments :

Leave a Reply